इंदौर, 31 जुलाई (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना में 520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 55150, नीचे में 55025 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62650 एवं नीचे में 62450 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे: सोना 55110 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 62600 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 675 रुपये प्रति नग।
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated:
इंदौर, 31 जुलाई (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना में 520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 55150, नीचे में 55025 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62650 एवं नीचे में 62450 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे: सोना 55110 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 62600 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 675 रुपये प्रति नग।
Web Title gold and silver prices rise in indore(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Business news News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें