हार्दिक पंड्या का अपने फैन्स और दोस्तों के साथ खास जुड़ाव है। इसलिए पंड्या सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहते हैं और अपनी हर जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। पंड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) से जुड़ी अपनी हर जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर साझा की। देखें आज पापा बने पंड्या की इस प्यारी सी लव स्टोरी के यादगार पल।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
Web Title hardik pandya become father have a look on his lovely love story with natasa stankovic (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)