Edited By Tarun Vats | एजेंसियां | Updated:
कराची
साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे। वह कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण मार्च से ही पाकिस्तान में रुके हुए थे। पाकिस्तान में जन्मा यह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रविवार को सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुआ जहां उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेना है।
ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए थे लेकिन लीग के निलंबन के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण उन्हें लाहौर में ही रुकना पड़ा था। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘वह लाहौर के रहने वाले हैं और यात्रा प्रतिबंध हटने तक यहीं रहे।’
पढ़ें, सचिन को तोहफा थी 2011 वर्ल्ड कप ट्रोफी: विराट
41 साल के ताहिर ने अब तक 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 57, वनडे में 173 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 63 विकेट हैं। वह आईपीएल, पीएसएल, सीपीएल समेत दुनियाभर की कई टी20 लीग में खेलते हैं।