नई दिल्ली।
सैमसंग 5 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट में 5 नए डिवाइस लाने जा जा रही है। कंपनी ने इन पांच डिवाइस की झलक पेश की है, जिसमें Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। डिजाइन सामने आने के बाद अब इन फोन्स की कीमत भी लीक हुई है।
मशहूर टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने बताया है कि यूरोपियन बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की कीमत क्या हो सकती है। भारत में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की बिक्री 28 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि कीमत का ऐलान 5 अगस्त को ही कर दिया जाएगा।
सस्ते हुए सैमसंग के 5 धांसू स्मार्टफोन, जानें कितनी घटी कीमत
यह हो सकती है गैलेक्सी नोट 20 की कीमत
इशान अग्रवाल की मानें तो यूरोप में गैलेक्सी नोट 20 4जी के बेस वेरियंट की कीमत 999 यूरो (करीब 87,700 रुपये), गैलेक्सी नोट 20 के 5जी मॉडल की कीमत 1099 यूरो (करीब 96,500 रुपये) और नोट 20 अल्ट्रा 5G की शुरुआती कीमत 1349 यूरो (करीब 1,18,500 रुपये) हो सकती है।
अब 15 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई नई टेक्नॉलजी
क्या होगी खासियत
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज में Exynos 990 या Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी नोट 20 में आने वाला फुलHD+ डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की खासियत 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरीज का एक और फोन गैलेक्सी नोट 20 प्लस भी आएगा।
समरी | |
---|---|
परफॉर्मेंस | Snapdragon 865 |
स्टोरेज | 256 GB |
कैमरा | 108MP + 13MP + 12MP |
बैटरी | 5100 mAh |
डिस्प्ले | 6.9″ (17.53 cm) |
रैम | 12 GB |