नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) भोजन पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने सोमवार को 350 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की। यह कंपनी की कोविड-19 संकट के चलते मई से चल रही कर्मचारियों की हटाने की योजना का हिस्सा है। स्विगी ने मई में मुख्यालय और विभिन्न शहरों में कई स्तर के करीब 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की थी। कंपनी ने कोविड-19 संकट के दौर में अपने संसाधनों को पुन:व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके बाजार में कारोबार आधा रह गया है। दुर्भाग्य से संसाधन व्यवस्थित करने की
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated:
नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) भोजन पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने सोमवार को 350 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की। यह कंपनी की कोविड-19 संकट के चलते मई से चल रही कर्मचारियों की हटाने की योजना का हिस्सा है। स्विगी ने मई में मुख्यालय और विभिन्न शहरों में कई स्तर के करीब 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की थी। कंपनी ने कोविड-19 संकट के दौर में अपने संसाधनों को पुन:व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके बाजार में कारोबार आधा रह गया है। दुर्भाग्य से संसाधन व्यवस्थित करने की इस आखिरी कार्रवाई में उसे और 350 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड रही है।
Web Title kovid 19 swiggy retrenched 350 employees(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Business news News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें