Edited By Neeraj Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
पिछले दिनों बॉलिवुड में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं और उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैन्स को अपनी तबीयत का हाल-चाल बता रहे हैं।
हाल में अपने कोरोना वॉर्ड से अमिताभ बच्चन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ किताब पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। किताब से वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने यह भी कहा कि वह अपने पिता को हॉस्पिटल में बहुत याद करते हैं।
बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ और अभिषेक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुरू में ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वॉरेंटीन किया गया था लेकिन बाद में उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अब अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा अमिताभ ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे। उनकी पिछली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।