मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में 62 रन की पारी खेलने वाले पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने विंडीज टीम की पहली पारी में जहां 6 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में भी अब तक दोनों विकेट अपने नाम किए।
भाषा | Updated:
मैनचेस्टर
पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को यहां शिकंजा कस दिया। ब्रॉड ने पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज को 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त हासिल की।
मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित की और इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 10 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है। ब्रॉड (आठ रन देकर दो) ने ये दोनों विकेट लेकर अपने कुल टेस्ट विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचा दी।
पढ़ें, ENG vs WI: मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन कब-क्या हुआ
ओपनर रोरी बर्न्स (90) और डोम सिबली (56) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान जो रूट ने 56 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने बर्न्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। बर्न्स को स्पिनर रोस्टन चेज ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया जिसके तुरंत बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी।
इससे पहले जेसन होल्डर ने सिबली को आउट करके कप्तान के रूप में अपना 100वां विकेट हासिल किया था। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डाउरिच तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। उसकी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने अपने पहले ओवर में ही जॉन कैंपबेल (शून्य) को स्लिप में कैच करा दिया। इसके बाद उन्होंने नाइट वॉचमैन केमार रोच (4) को भी चलता किया। स्टंप्स के समय क्रेग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन पर खेल रहे थे।
मैनचेस्टर टेस्ट: मुश्किल में वेस्टइंडीज
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 137 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान होल्डर (46) और डाउरिच (37) ने फालोऑन बचाने का पहला लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के साथ शुरुआत की लेकिन जब ब्रॉड और जेम्स एंडरसन आक्रमण पर आए तो सब कुछ ही बदल दिया।
पढ़ें, युवी का आरोप, करियर के अंत में ठीक नहीं हुआ व्यवहार
ब्रॉड ने दिन की अपनी तीसरी गेंद पर ही होल्डर को पगबाधा आउट कर दिया। कैरेबियाई कप्तान ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में रहकीम कोर्नवॉल (10) और रोच (0) को पविलियन भेजा। ब्रॉड ने डाउरिच को वोक्स के हाथों कैच कराकर अपना छठा विकेट लिया और वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया।
ब्रॉड को साउथैम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में नहीं रखा गया था जिसे वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीता था। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 45 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली जो 2013 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है और फिर अपने करियर में 18वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए।
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते स्टुअर्ट ब्रॉड