टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी अन्य कई क्रिकेटरों की तरह कोविड-19 से बचाव के तौर पर अपने घर पर हैं और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ चैट में बताया कि कौन सा पल क्वारंटीन में सबसे खास रहा।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
विराट ने मयंक के साथ चैट में बताया सबसे खास पल
विराट कोहली ने टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए उनके कुछ रैपिड फायर सवालों का जवाब दिया। मयंक ने कोहली से पूछा, ‘आपका सबसे अच्छा क्वारंटीन पल?’ कोहली ने जवाब दिया, ‘मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार अनुष्का के जन्मदिन पर केक बनाया था। यह मेरे लिए सबसे अच्छा क्वारंटीन पल है क्योंकि मैंने इससे पहले कभी केक नहीं बनाया था।’
विराट ने अनुष्का संग फोटो पोस्ट कर लिखा था- आई लव यू
अनुष्का को भी पसंद आया था केक
कप्तान कोहली ने आगे कहा, ‘मैंने पहले प्रयास में ही अच्छा केक बनाया था। मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। अनुष्का ने मुझसे कहा था कि उन्हें पसंद आया था, यह काफी खास था।’
अनुष्का संग क्रिकेट खेलते भी आए नजर
विराट ने शेयर की थी थ्रोबैक तस्वीर
Web Title virat kohli tells which moment is so special for him with anushka sharma in quarantine (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)