Edited By Tarun Vats | पीटीआई | Updated:
लंदन
इंग्लिश प्रीमियर लीग का अगला सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा और अगले साल 23 मई को इसका समापन होगा। प्रीमियर लीग का यह सत्र रविवार को खत्म हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा सत्र पूर्व निर्धारित समय से दो महीने बाद खत्म हो रहा है।
लीग ने बताया कि अगले सत्र की तारीखों पर क्लबों के बीच कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल के जरिए सहमति बनी। अगले सीजन से पहले तैयारियों के लिए टीमों को करीब सात सप्ताह का समय मिलेगा।
पढ़ें, जॉर्डन हेंडरसन को एफडब्ल्यूए ने इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना
प्रीमियर लीग आयोजकों ने भी कहा कि वे घरेलू प्रतियोगिताओं के संबंध में फुटबॉल असोसिएशन (FA) और इंग्लिश फुटबॉल लीग (EFL) के साथ सलाह करना जारी रखेंगे। ईएफएल ने शुक्रवार को बाद में घोषणा की कि सेकंड-टियर चैंपियनशिप, थर्ड-टियर लीग वन और फोर्थ-टियर लीग टू के सीजन भी 12 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इसका समापन अगले साल 8-9 मई को होगा।
सीजन के प्लेऑफ फाइनल्स मई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। चैंपियनशिप का नियमित सत्र बुधवार को समाप्त हुआ जिसका प्लेऑफ फाइनल 4 अगस्त को खेला जाएगा।